उत्तर प्रदेश

सचिन को लप्पू और झिंगुर कहे जाने पर दो समाज और गांव के बीच बंपर तनाव, भाभी ने भी काटा बवाल…

ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान 

नोएडा

लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन को लेकर अब एक और विवाद खड़ा हो गया है।सचिन को लप्पू और झिंगुर कहे जाने पर दो समाज और गांव के बीच बंपर तनाव है । वायरल वीडियो वाली भाभी मिथिलेश भाटी के समाज और परिवार वालों को सचिन के वकील की नोटिस मिली है। उसके बाद से दोनों तरफ तनातनी बढ़ गई है। नोटिस में सचिन ने पूछा है की उसको लप्पु और झिंगुर क्यों कहा गया। इससे वो अपमानित महसूस कर रहा है। मनीषा भाभी से उसने कारण पूछा है। उधर भाभी पक्ष ने भी बवाल काट दिया है की अब करारा जवाब दिया जायेगा नोटिस का। वायरल वीडियो में सीमा हैदर अब पीछे छूट गई हैं और देवर भाभी के बीच संग्राम छिड़ गया है।

बता दें कि नोएडा के रबूपुरा गांव की रहने वाली मिथिलेश भाटी ने मिडिया को बायबन देते हुए सचिन को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “लप्पू सा सचिन, क्या है सचिन में, झिंगुर जैसी शक्ल है, वो इससे प्यार करेगी..” जिसके बाद से ही मिथिलेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हा गया था, लोग इसपर रील भी बना रहे है।

सचिन को लप्पू सा सचिन कहने वाली महिला को मानहानी का नोटिस मिलने के बाद दो समाज और गांव के बीच बंपर तनाव है। वायरल वीडियो वाली भाभी मिथिलेश भाटी के समाज और परिवार वालों को सचिन के वकील की नोटिस मिली है। उसके बाद से दोनों तरफ तनातनी बढ़ गई है। नोटिस में सचिन ने पूछा है की उसको लप्पु और झिंगुर क्यों कहा गया। इससे वो अपमानित महसूस कर रहा है। मनीषा भाभी से उसने कारण पूछा है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button