मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने नगर पंचायत बंडा में हुए प्रस्तावों में खामियों के संबंध में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग मा0 मुख्यमंत्री जी से की

शाहजहांपुर। गुरुवार को माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की। इस दौरान माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने नगर पंचायत बंडा में हुए प्रस्तावों में खामियों के संबंध में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से की है।
माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया की नगर पंचायत बंडा (शाहजहांपुर), के सभासदगणों द्वारा अवगत कराया गया था। कि नगर पंचायत बंडा के अध्यक्ष मो. इसहाक व नगर पंचायत के बाबू युसूफ द्वारा मुस्लिम बस्तियों के 49 मार्ग, नाली, इंटरलॉकिंग आदि निर्माण कार्यों को बगैर प्रस्ताव कराए कार्य योजना में शामिल कर लिए गए हैं। जबकि हिंदू बस्तियों के अति आवश्यक निर्माण कार्यों को कार्य योजना में शामिल ही नहीं किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत के बाबू द्वारा द्वेष भावना से पक्षपात पूर्ण कार्य किया जा रहा है। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से उपरोक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराने की मांग की है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


