उत्तर प्रदेशसीतापुर
Trending

महानिदेशक पर्यटन उत्तर प्रदेश लखनऊ के विशेष सचिव दिनेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन के पत्रांक संख्या 1766 / 2022 -23 के द्वारा

मिश्रिख सीतापुर / महानिदेशक पर्यटन उत्तर प्रदेश लखनऊ के विशेष सचिव दिनेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन के पत्रांक संख्या 1766 / 2022 -23 के द्वारा जनपद सीतापुर की पावन तपो भूमि नैमिषारण्य में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों हेतु शयन गृह डारमेंट्री का निर्माण कराने के लिए कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा 26 बिंदुओं की सूचना भू राजस्व अभिलेखों सहित दो प्रतियों में पर्यटन निदेशक निदेशालय को उपलब्ध कराई गई थी । जिसके क्रम में 999 .58 लाख रुपए की धनराशि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में मद संख्या 38 से धन प्रदान हुआ है । उपजिलाधिकारी मिश्रित अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है । कि उपरोक्त के अनुपालन में पावन तपो भूमि नैमिषारण्य में शयन ग्रह डारमेंट्री निर्मित कराने हेतु गाटा संख्या 577 रकबा 6680 व 578 रकबा 0.1860 बंजर शयन ग्रह के लिए कुल भूमि 0. 854 0 हैक्टेयर भूमि कार्यदायी संस्था उ. प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम लि. लखनऊ को उपलब्ध करा दी गई है । शीघ्र ही पर्यटक सयन गृह डारमेंट्री के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button