उत्तर प्रदेशमथुरा

गोवर्धन में हटवाये अतिक्रमण एसडीएम के नेतृत्व मे चलाया गया

राजीव सिहल पत्रकार मथुरा

गोवध॔न मे हटवाये अतिक्रमण एसडीएम के नेतृत्व मे चलाया गया अभियान,समान जब्त किया गोव॔धन | कस्वे मे शनिवार को उप जिलाधिकारी दिपिका मेहर के निदे॔शन मे नगर पंचायत कमि॔यो ने परिक्रमा माग॔ के दानघाटी,सौंख तिराहा,बस अडॖडा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलया | वषो॔ से किए गये अस्थाई अतिक्रमण हटाकर समान जब्त कर लिया| दुकानदारो ने सडक पर समान लगाकर माग॔ अवरुद कर रखा था पुरातन ऋण मोचन कुंड अतिक्रमण की चपेट मे था| कुंड के पॖांगण मे ढकेल सचालको ने कुसी॔-टेवल आदि लगा रखी थी | एसडीएम ने सख्ती से अतिक्रमण हटवाया तो दुकानदारो मे हडकप मच गया |पंचायत कमि॔यो ने अतिक्रमण कर रखे तमाम समान को जब्त कर लिया एसडीएम ने अतिक्रमण हटावाकर दुकानदारो को चेतावनी दी है| कहा कि अगर पुनः अतिक्रमण मिला तो विधिक कार॔वाई की जाएगी एसडीएम ने परिक्रमा माग॔ मे बिना अनुमति के चल रहे ई रिक्शा पर कार॔वाई की

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button