मेडिकल स्टोर संचालक बना डॉक्टर ,ली लगभग दो साल के बच्चे की जान॥

एटा ब्रेकिंग न्यूज़ :-
मेडिकल स्टोर संचालक बना डॉक्टर ,ली लगभग दो साल के बच्चे की जान॥
बिना किसी मेडिकल डिग्री के खुलेआम कर रहा है कन्हैया मेडिकल स्टोर संचालक मरीजों का उपचार॥
दिनांक 12/ 8/ 2023 को जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के ग्राम करतला में एक थोक मेडिकल संचालक ने ले ली ग़लत उपचार के दौरान मासूम बच्चों की जान॥
मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल॥
परिजनों ने लगाया मेडिकल संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप॥
परिजनों ने बच्चों की शव को मेडिकल स्टोर के सामने रखकर काटा हंगामा॥
मौके से मेडिकल संचालक फरार मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया शव को लिया कब्जे में॥
चिकित्सक विभाग की इतनी शक्ति के बाद भी नहीं रुक रहे अवैध झोलाछाप डॉक्टर॥
अवैध झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से जनपद में आये दिन ग़लत उपचार के दोरान मरीज़ों की जाती है जान॥
कितने ही गांव में कर रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज ॥
यह पूरा मामला थाना बागवाला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करतला का॥
ज़िला संवाददाता:- शहरोज़ अली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


