युवक पर किया धार दार चाकू से वार की जान से मारने का प्रयास ॥

एटा न्यूज़ :-
युवक पर किया धार दार चाकू से वार की जान से मारने का प्रयास ॥
*महाराणा प्रताप नगर में धार दार चाकू से किया हमला की युवक को जान से मारने की कोशिश ॥*
देर शाम को हमलावरों ने किया युवक पर चाकू से बार , बार कर के हमलावर हुए फ़रार ॥
युवक (अमन) अपने घर के बाहर अकेला खड़ा था तभी हमलावर (धुर्व) और उसके साथी ने आकर गालियां देते हुए किया जाना से मारने का प्रयास॥
हमलावर युवक को चाकू मार कर हुए मौके से फरार॥
चाकू लगने से युवक हुआ घायल स्थानीय लोगो की मदद से युवक को ज़िला अस्पताल लाया गया ॥
स्थानीय लोगों का कहना है हमलावर धुर्व अक्सर अपने साथियों के साथ नसें कि हालत में करता है लोगों को परेशान ॥
यह पूरी घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एम॰पी० नगर की है ॥
ज़िला संवाददाता:- शहरोज़ अली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


