अयोध्याउत्तर प्रदेश

जान हथेली पर लेकर जर्जर भवन में पढ़ रहे नौनिहाल, जिम्मेदार मौन।

मिल्कीपुर अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ

जनपद अयोध्या मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र हैरिंग्टनगंज के प्राथमिक विद्यालय रनापुर के जर्जर भवन में नौनिहाल बच्चे व शिक्षक अपनी जान हथेली पर लेकर पठन-पाठन का कार्य करने को मजबूर हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि जर्जर भवन की मरम्मत को लेकर लिखित सूचना दी जा चुकी है। बता दें की शिक्षा क्षेत्र हैरिंग्टनगंज के प्राथमिक विद्यालय रनापुर का भवन विभाग की ओर से वर्ष 1968 में निर्मित कराया गया था। जिसके बाद आज तक भवन के मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया। परिणाम है कि भवन की दीवारों में दरारे पड़ गई है। दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यालय परिसर में क्षतिग्रस्त भवन के बगल ही चार अतिरिक्त कमरे का निर्माण कराया गया है, जिसमें एक कक्ष में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है तथा अन्य कक्ष में कार्यालय सहित पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है। विद्यालय परिसर में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष के निकट जर्जर अवस्था में मुख्य भवन से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। कई बार दी गई लिखित सूचना, केवल आश्वासन ही मिला : प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रनापुर के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने बताया कि विगत 7 वर्षों के भीतर आधा दर्जन से अधिक खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जर्जर भवन की मरम्मत कराए जाने को लेकर लिखित सूचना दी गई लेकिन अधिकारियों की ओर से केवल आश्वासन ही दिया गया। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते भवन की मरम्मत नहीं कराई गई तो यहां बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button