
जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश (एहतेशाम खान)
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कि कानड़ प्रखंड द्वारा विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई, शौर्य यात्रा बजरंग दल की पूर्ण गणवेश के साथ कानड़ के सभी प्रमुख मार्ग से निकाली गयी जिसमे कानड़ प्रखंड के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शौर्य यात्रा का नगर में जगह जगह समाज जन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम न्यू बस स्टेण्ड से प्रारंभ हुआ जिसमें राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया अतिथि परिचय के उपरांत जिला अध्यक्ष श्री योगेंद्र जी परमार द्वारा विहिप व बजरंग दल की स्थापना व सगठन के कार्य बताये व बजरंगी को कहा की मम दीक्षा हिन्दू रक्षा मम मंत्र समानता,उसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्री अर्जुन जी गेहलोत भाई साहब उज्जैन महा नगर सगठन मंत्री ने बौद्धिक देते हुए बताया कि कैसे विधर्मी लव जिहाद लेंड जिहाद ओर व्यापार जिहाद कर रहे है।,जो लोग भगवान राम को काल्पनिक कहते थे वो जय श्री राम बोलने लगे है कश्मीर मागने वाला पड़ोसी आटा दाना पानी मांग रहा है
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष विजय राठौर कानड़ द्वारा किया गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के जिला मंत्री विनोद जी कौशल, विभाग सुरक्षा प्रमुख पंकज जी परमार, जिला सह समरसता प्रमुख लखन जी गोड़, प्रखंड अध्यक्ष प्रभु लाल जी मालवीय, प्रखंड सयोंजक धर्मेन्द्र जी पाटीदार मंच पर उपस्थिति थे आभार प्रखंड अध्यक्ष प्रभुलाल जी मालवीय जी ने किया
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला सहमंत्री सुरेन्द्र जी पालीवाल,विभाग सह सयोजक रवि जी चौहान, जिला सत्संग प्रमुख प्रकाश जी धानका,जिला सह सयोंजक अनिल जी कावल, व लखन गुर्जर,राजेश जी बरैठा,अजय जी झंडावली, ईश्वर जी शर्मा, हुकुम जी कछवा, जसवंत राजपूत, पपु जी राठौर,राकेश मण्डवदिया, परसराम शर्मा व जिला, प्रखंड, खंड के विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



