क्षेत्रीय लोगों को गंभीर रोगों के मुंह में ठकेल रही टीकरी की डेयरी

चंडौस : क्षेत्र में बाय प्रदूषण कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच कुछ डेयरी संचालक सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य कर अभियानों और योजनाओं को पलीता लगा रहा हैं।चंडौस क्षेत्र के गांव टीकरी में डेयरी संचालकों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से सांठगांठ के बल पर जहरीली हवा परोसी जा रही है। जिससे क्षेत्रीय लोग बेहद परेशान हैं साथ ही गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
गांव में वर्षों से चल रही पनीर डेयरी में ईंधन के रूप में जल रही प्रतिबंधित प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ने का कारण बनी हुई है।डेयरियों की भट्ठियों में ईंधन के रूप में पन्नियों के स्क्रैप,प्लास्टिक और रबर के जूते-चप्पल जलाए जा रहे हैं। इसकी चिमनियों से निकलने वाले जहरीले धुएं से क्षेत्रवासी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।थाना क्षेत्र के टीकरी स्थिति पनीर निर्माण डेयरी प्रदूषण का धुआं उगल रही है।संचालक चंद पैसे के लालच में इसकी भट्ठियों में जलने वाली प्लास्टिक का कचरा फूंक कर मोटा मुनाफा कमा कर डेयरी मालिक क्षेत्रवासियो को जहरीली हवा परोस रहा है। इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ निर्मित होने बाली खाद्य सामग्री भी पूरी तरह मिलावट युक्त होती है।डेयरी पर दूध पहुंचने के मुकाबले कई गुना मिलावटी पनीर तैयार कर क्षेत्र में ख़फाया जाता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि वह प्रदूषण को लेकर आवाज उठाते हैं तो उन पर रुपये मांगने और धमकाने जैसे झूठे आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। जिसके चलते ग्रामीण जहरीली हवा में घुट घुट कर जीने को मजबूर हैं। जिम्मेदार अधिकारी जांच करने आते हैं। लोगों में चर्चा है कि डेरी संचालक द्वारा रुपए के दम पर सांठगांठ कर ली जाती है जिसके चलते अभी तक मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने और प्रदूषण परोसने के वावजूद भी कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई है।इसके साथ ही डेयरी से निकलने वाला रासायनिक दूषित पानी बह रहा है। प्लास्टिक और रबर जलने के कारण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को दुर्गध ही नहीं, बल्कि अनेक गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है। शिकायत के बाद भी विभाग कार्रवाई करने के लिए आगे नहीं आ रहा है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


