पुलिस ने चोरी किए सामान के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अयोध्या रुदौली ( संवाददाता धीरेन्द्र मिश्रा)
बाबा बाजार पुलिस टीम ने चोरी के सामान के साथ चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा बाजार पुलिस की टीम अयोध्या एसएसपी राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वाछिंत/वारन्टी अभियानों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ल एवं सत्येन्द्र भूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार, श्री कुंवर सिंह, कांस्टेबल दयानन्द यादव, आकाश थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या द्वारा रात्रि गस्त के दौरान ग्राम भटमऊ नरायनपुर मोङ के पास से चोरी के माल के साथ डबल बैरल बंदूक कारखाना निर्मित 12 बोर (एन पी शर्मा एण्ड शन्स), 32 कारतूस 12 बोर 1 नम्बर, एक एलईडी सैमसंग 32 इंच, एक चांदी का सिक्का, एक सोनी कंपनी का रिमोट, एक कलाई घड़ी Casio, एक चाभी का गुच्छा, 03 छोटी कृपाण 2 इंच की, 430/ रुपए जिसमे 19 रुपए( 1रुपए के नए नोट) गिरफ्तार कर जेल दिया भेजा गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


