उल्फत नगर परौर मोड़ से मिलिकिया रोड पर लगभग 400 से 500 मीटर दूरी तक 10 से बाहर है लाइट

मामला जनपद शाहजहांपुर के तहसील कलान का है जहां नगर पंचायत कलान में वार्ड नंबर 3 उल्फत नगर परौर मोड़ से मिलिकिया रोड पर लगभग 400 से 500 मीटर दूरी तक 10 से बाहर है लाइट कनेक्शन होंगे मिलिकिया रोड पर कोई पोल नहीं लगा है जिसमें सभी कनेक्शन धारी अपनी अपनी लाइन को एक दूसरे की छत की और बांस डंडे की मदद से अपने घर को एक ले गए जिसमें विद्युत विभाग कलान मैं जेईई साहब को प्रार्थना पत्र दिया तो भी कोई रिस्पांस नहीं मिला सभी सभी लोग जिनका जिनका इलेक्शन है उन लोगों ने कई बार डिस्ट्रिक्ट से लेकर विद्युत विभाग तक प्रार्थना पत्र दी लेकिन कहीं से भी कोही सुनवाई नहीं हुई जिसमें सभी लोग परेशान हो विद्युत विभाग के जिला अधिकारी महोदय से निवेदन है की आपके कर्मचारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं जिसमें सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आदरणीय विद्युत विभाग के जिला अधिकारी से मेरा निवेदन है की मिलकिया रोड पर पोल लगवाने का कष्ट करें कनेक्शन बाले लोगों के नाम, प्रकाश कश्यप, नेकराम कश्यप, बाबूराम शर्मा ,मुकेश गुप्ता, इंद्रपाल कश्यप, रक्षपाल कश्यप , लालाराम कश्यप, सतीश शर्मा, सुनील यादव, बाबा धीरज शर्मा ,रामकिशोर शर्मा, रमन पाल यादव, अदर वाइज कई लोग क्या कनेक्शन है किस रिसोर्ट और वीडियो के आधार पर सभी लोगों की यही मांग है कि जल्द से जल्द
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


