उत्तर प्रदेशकुशीनगर

खोये मोबाइल पाकर पीड़ितों का खिला चेहरा।

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। कुशीनगर : खोये मोबाइल पाकर पीड़ितों का खिला चेहरा। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 111 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई,बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल क़ीमत लगभग 2500000/ रुपये (25 लाख रुपये) है। बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज मंगलवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।तरया सुजान पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को किया गिरफ्तारकुशीनगर, तरुण मित्र। जिले के थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा 09 माह पुराने दुष्कर्म के प्रकरण में वायरल हुए वीडियों को संज्ञान लेते हुए तत्काल मु0अ0सं0 239/2023 धारा 376D,506 IPC व 5/6 PASCO ACT व 67B IT ACT में अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी अंकित राय पुत्र सुग्रीव राय निवासी तरया बैकुण्ठ थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को तरया लक्षीराम चौराहा के पास से 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।चोरी की टीवी एवं चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तारकुशीनगर, तरुण मित्र। जिले के थाना सेवरही पुलिस द्वारा हनुमान कुटी नियर सतीश चौराहा के पास से मु0अ0सं0 314/23 धारा 380 भादवि0 में वांछितअभियुक्त राकेश प्रसाद पुत्र रामजीत प्रसाद साकिन सुमही सन्त पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक अदद एलईडी टी0वी0 व 1.090 किग्रा अवैध चरस (टीवी सहित कुल कीमत लगभग 10 लाख 08 हजार रुपये) बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोत्तरी व मु0अ0सं0 317/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तारकुशीनगर, तरुण मित्र। जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा आज मंगलवार को मु0न0 12255/2022 धारा 323/325/504 भादवि0 से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी अभियुक्त बिकाऊ पुत्र रामधनी साकिन जंगल जगदीशपुर थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तारकुशीनगर, तरुण मित्र। जिले के ग्राम पिपरा बाजार से आज मंगलवार को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 210/23 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वाछिंत अभियुक्त अभिषेक पुत्र मोहन प्रसाद साकिन पिपरा बाजार थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तारकुशीनगर, तरुण मित्र। जिले के थाना सेवरही पुलिस द्वारा पिपराघाट रानी गंज से मिश्रौली जाने वाली सड़क के पास से मु0अ0सं0 62/22 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त नवीन तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पुत्र नन्दलाल तिवारी साकिन पिपराघाट मुस्तकील टोला रानीगंज थानासेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 316/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कर रही पैदल गस्तकुशीनगर, तरुण मित्र। जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button