सागौन की लकड़ी लदा हुआ एक ट्रक बरामद

बलरामपुर। जनपद के सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जनकपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने सागौन लकड़ी से लदा हुआ एक ट्रक बरामद की है। वन विभाग के अधिकारी ट्रक में लदी लकड़ी की जांच कर रहे हैं। वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक जंगल से अवैध सागौन की लकड़ी काटकर ट्रक द्वारा पचपेड़वा से लादकर बिक्री करने हेतु बाहर ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पहुंच गई और पचपेड़वा से ट्रक द्वारा लादकर लाई जा रही सागौन की लकड़ी को तुलसीपुर में पकड़ लिया। बताया जाता है कि इस ट्रक पर 170 बोटा सागौन की लकड़ी लदा हुआ है। डीएफओ डॉ० सेममरन एम ने मंगलवार को बताया कि ठेकेदार द्वारा 17 पेड़ों के कटान की परमिट ली गई थी, लेकिन सूचना मिली है कि परमिट से ज्यादा पेड़ों की कटान की गई है।
ट्रक पर लदी लकड़ियों की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। सोहेलवां वन क्षेत्र में वनों की अवैध कटान की लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं, जिस पर वन विभाग और पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती रहती है, लेकिन फिर भी वन माफिया जंगलों की अवैध कटान से बाज नहीं आते हैं।
*रिपोर्ट– बी०पी बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


