गर्ल्स आईकॉन संस्था में बच्चों ने किया डांस प्रतियोगिता

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के निमाड़ी ग्राम सभा बेलाभारी गांव में गर्ल्स आईकॉन संस्था संचालित किया जा रहा है। जिसमें अंतिमा चौरसिया एक सदस्य के रूप में बच्चों को शिक्षा देती है एवं बहुत सारी जानकारी अपने क्षेत्र में अन्य लोगों तक पहुंचाती है। इस फाउंडेशन में बच्चों को कक्षा 1से 8 तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है, सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को बच्चो दिलाई जाती है। गर्ल्स आईकॉन प्रोग्राम में बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से शिक्षित एवं अशिक्षित में अंतर बताया, इस नाटक प्रोग्राम में क्रांति चौरसिया, सविता चौरसिया, निधि चौरसिया अंशिका चौरसिया ,खुशी चौरसिया, रंजना कुमारी आदि बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में प्रतिभा लिया था। प्रोग्राम में ज्ञान सेतु संस्था से जुड़े प्राइमरी टीचर अखंड प्रताप सिंह , नीतू चौरसिया, कोऑर्डिनेटर अलका गुप्ता आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
इसी कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का प्रोग्राम भी रखा गया था जो थाना इनायतनगर की महिला कांस्टेबल अंतिमा गुप्ता, कांस्टेबल अनुभव सिंह, कांस्टेबल रामजन्म यादव ने सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में बताया और आपातकालीन में समस्याएं आने पर टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी। अंतिमा गुप्ता ने बताया कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में होता है तो आप सभी लोग टोल फ्री नंबर जैसे 1090, 112, 108,102, पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


