प्रगति कैरियर क्लासेस में मेधावी छात्र एवं छात्राओं किया गया सम्मानित।

हैरिग्टनगंज
हैरिग्टनगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्रगति कैरियर क्लासेस में मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
कैरियर क्लासेस में मुख्य अतिथि के रुप आए में कैप्टन शोभनाथ यादव, मो• इरशाद, इंडिया न्यूज़ दर्पण के संवाददाता मुकेश कुमार, प्रवेश लाल,अजय चौरसिया मौजूद रहे। प्रगति कैरियर क्लासेस के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। अतिथियों के द्वारा हाईस्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, इस संस्था में बच्चों ने 95% तक अंक प्राप्त करके कैरियर क्लासेस का नाम रोशन किया है। प्रगति कैरियर क्लासेस के डायरेक्टर कृष्णा सर ने कहा हमारे कैरियर क्लासेस के बच्चों ने रात दिन मेहनत करके हैरिग्टनगंज ब्लाक में सर्वाधिक अंक लाए हैं। कोचिंग संस्था के मैनेजमेंट पवन यादव सर, आदित्य सर, मांसी मैडम, विजय श्याम लाल सर उपस्थित रहे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया
मेधावी छात्र एवं छात्राएं सुमित यादव, विजय चौरसिया, शिवानी कसौधन, आकाश चौरसिया,शुभम यादव, प्रतिभा यादव, सचिन रावत,शुभी शुक्ला,विवेक चौरसिया, निशि सिंह, श्वेत यादव, प्रतिभा यादव, मो. जहीर आदि बच्चों को मेडल ट्रॉफी और एक सामान्य ज्ञान की बुक , मानचित्र कलेंडर देकर सम्मानित किया गया है।
आर्मी कैप्टन शोभनाथ यादव ने बच्चों को मोटीवेट किया और सफल होने के लिए गुण बताएं कहा कि सभी बच्चे अपना पढ़ने का एक टाइम टेबल निर्धारित करें ले अगर ऐसे सभी बच्चे करते हैं तो आप सभी बच्चों को किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से कोई रोक नहीं सकता है। आप अपनी मंजिल को एक दिन हासिल जरूर कर लें1गे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


