थाना क्षेत्रों के गांव में हुई चोरियों का हुआ खुलासा।

अयोध्या
(रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ अयोध्या।)
थाना खण्डासा व थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या पुलिस के संयुक्त प्रयास से थाना खण्डासा व थाना कुमारगंज क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का हुआ सफल अनावरण, चोरी करने वाले 3 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस बल के थाना खंडासा के व थाना कुमारगंज में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी की घटना से संबंधित 129/23 धारा 457,380411 आईपीसी थाना खंडासा जनपद अयोध्या 93/23 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 128 / 23 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 94 / 23 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 119/23 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 109/23 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के वांछित अभियुक्त 01. वकील उर्फ सेनापति पुत्र मंजूर खान निवासी इटौंजा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 02. संत कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वामीनाथ निवासी जरई खुर्द थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर 03. हरिश्चंद्र तिवारी पुत्र केतारनाथ निवासी नरगेशवा थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को चेकिंग के दौरान सिधारी बाजार मोड़ से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त हरिश्चन्द्र तिवारी व संत कुमार सिंह से पूछने पर बताये कि हम दोनों दिन में रेकी कर के शाम को तीनों व्यक्ति पहले से बताये हुए स्थान पर एक जगह इकट्ठा होकर योजनाबद्ध होकर घटना कारित करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त वकील उर्फ सेना पती पुत्र मजूर खाँ निवासी ग्राम इंटौजा थाना कुमारगंज अयोध्या के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कार0 315 बोर की बरामदगी के संबन्ध में थाना स्थानीय पर 141/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
*अभियुक्त का नाम व पता*
01. वकील उर्फ सेनापति पुत्र मंजूर खान निवासी इटौंजा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या। 02. संत कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वामीनाथ निवासी जरई खुर्द थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर 03. हरिश्चंद्र तिवारी पुत्र केतारनाथ निवासी नरगेशवा थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुरा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


