छत्तीसगढ़बिलासपुर

रायपुर जिले में चौथे बार हो रहे पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण

ब्यूरो चीफ पुरन वर्मा की खबर छत्तीसगढ़ रायपुर

 

रायपुर जिले में चौथे बार हो रहे पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण

 

तिल्दा नेवरा में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले)का श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन नेवरा के दशहरा मैदान में आगामी 1अगस्त से 7 अगस्त तक होना हैं, बताया कि तिल्दा पुलिस चुस्त-दुरुस्त रहेगी व्यवस्था के कार्य में जुटा कांवड़ शिव कथा का आयोजन नेवरा बीएनबी दशहरा मैदान में किया जा रहा हैं सिहोर से कंकड के शंकर पहुंच चुके हैं जिसकी 1अगस्त कि स्थापना कि जाएगी वही रायपुर-बलौदाबाजार में पंडित प्रदीप मिश्रा की उपलब्धि में अभी तक चौथी बार शिव महापुराण किए जा चुके हैं आयोजन कर्ता घनश्याम अग्रवाल ने बताया 1.50 से 2 लाख श्रद्धालुगण आने कि संभावना को देखते हुए भोजन-पानी कि व्यवस्था कि गई है साथ ही महिलाओं के लिए कोहका रोड स्थित रानू लाल गाँधी राईस मिल एवं पुरुषों के लिए श्याम रईस मिल परिसर में जलपान की व्यवस्था कि गई है,मुख्य नगर पालिका तिल्दा नेवरा के अधिकारी ने बताया आने जाने के लिए रास्ते का रखरखाव को देखते हुए मलमे से गड्ढे को भरे जा रहे हैं, विद्युत व्यवस्था के लिए जरुरत पड़ने पर अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने कि बात भी कही गई है पानी के लिए टैंकरों कि सुगम व्यवस्था कि गई है साथ ही यातायात को देखते हुए थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने कहा की उच्च अधिकारीयों के आदेशो को ताक में रखकर साथ ही बलौदाबाजार जिले से भी पुलिस बल तैनात रहेगा वही सड़को पर सी.सी टीवी कैमरे का प्रबंध किया गया है सिहोर से कंकड़ के शंकर को उज्जैन से महाकाल कि मूर्ति अमरकंटक एक्सप्रेस से तिल्दा स्टेशन से पूजा अर्चना कर बाजे गाजे के साथ कथा स्थल ले जाया गया जिसे मुख्य कार्यकर्त्ता घनश्याम अग्रवाल के साथ रिंकू अग्रवाल, पवन अग्रवाल, जीतेन्द्र अग्रवाल, बैजू शर्मा सहित उज्जैन से महकाल कि मूर्ति को स्थापित किया जायेगा जिसे कथा के उपरांत विसर्जन किया जायेगा कार्यक्रम में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने की संभावनाए को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था की गई है.

01.रायपुर से खरोरा की ओर से आने वाले श्रद्धालु तिल्दा से होते हुए साईं धाम रोड में कोहका धान फंड के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपना वाहन पार्किंग की सुविधा

02. बलौदाबाजार – सुहेला -हिरमी की ओर से आने वाले श्रद्धालु घुलघुल से कोहका होते हुए कॉलेज मैदान के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें।

03. बिलासपुर – सिमगा की ओर से आने वाले श्रद्धालु सासाहोली मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें।

04. भाटापारा-हथबंद-सिनोधा की ओर से आने वाले श्रद्धालु राईस मिलो के अंदर बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें।

 

05 दो पहिया और चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था:- दोपहिया से चार पहिया वाहन से आने वाले श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल से 1.5 कि.मी कोहका कॉलेज आईटीआई रोड किनारे बनाए गए दो पहिया व चार पहिया पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें।

 

बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध

कार्यक्रम स्थल के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए निम्नलिखित स्थानों से

 

01. रायपुर से खरोरा – तिल्दा साईं धाम से कार्यक्रम स्थल की ओर निषेध रहेगा

02. बलौदाबाजार – सुहेला – धुलघुल की ओर से कोहका निषेध रहेगा।

03 बिलासपुर – सिमगा – तिल्दा सासाहोली . स्टेशन चौक के पास से कार्यक्रम स्थल की ओर चार पहिया वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा।

तिल्दा क्षेत्र के व्यापारियों ने सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग नही करने का आश्वासन दिया है ताकि आवागमन बाधित ना हो।

अपील:-

1.यातायात पुलिस रायपुर सभी श्रद्धालु भक्तजनों से अपील करती है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों में अपना वाहन पार्क कर सुगम- सुरक्षित- यातायात व्यवस्था बनाने में सहभागी बने।

2. कथा स्थल के आसपास के रहने वाले आमजन कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें व भीड़-भाड़ से बचे।

आमजन कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें व भीड़-भाड़ से बचे।

रिंकू अग्रवाल ने बताया

पार्किंग कि व्यवस्था सबसे बड़ी कोहका धान फंड कोहका कॉलेज, हेलीपेड के पास भी पार्किंग कि व्यवस्था कि गई है व सिनोधा रोड से आने वाले के लिए राजेश ट्रेडिंग कंपनी, कृषि उपज मंडी ,सागर इंडस्ट्रीज सिमगा रोड से आने वाले के लिए साईं धाम रोड से पार्किंग कोहका में होंगी।शौचालय एवं नहाने कि व्यवस्था कथा स्थल से डेढ़ सौ मीटर दूर वही पर घनश्याम अग्रवाल का ख़ुद का खाली जमीन पर 100 शौचालय कि निर्माण एवं नहाने कि व्यवस्था कि गई है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button