उत्तर प्रदेश

पटिंग के लिए डाले गए डस्ट में फंस रहे मवेशी

इंडिया न्यूज दर्पण ब्यूरो चीफ पुरन वर्मा की खबर छत्तीसगढ़ रायपुर

तिल्दा नेवरा ग्राम तुलसी अग्रवाल ऑयल प्लांट के सामने,महिन्द्रा ट्रेक्टर शोरूम के पीछे सड़क से 100 मीटर की दूरी में डस्ट(राखड़) को खुले में फेंक दिया गया हैं जिसमे बारिश के पानी से दलदल का रूप ले लिया हैं जिसमें मवेशी फंस रहे हैं वही बताया गया कि अभी तक इस डस्ट में पांच से सात मवेशी फंस चुके हैं जिसको बहुत मशक्त के बाद निकाला गया हैं वही आज रविवार को सुबह-सुबह भी एक मवेशी फंसे हुए हैं बताया जाता हैं कि प्लांटिंग की पटिंग के लिए डस्ट को डाला जा रहा हैं जो मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं इक्कठे हुए लोगों से पूछने से बताए कि प्लाटिंग किए जा रहे हैं एवं प्लाट मालिक का नाम घनश्याम अग्रवाल बताया वही तुलसी के ही निवासी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक साथ सात मवेशी फंस गए थे जिसे ट्रेक्टर सहित जेसीबी से भारी मश्क्कत के बाद निकाला गया डस्ट में जेसीबी एवं ट्रेक्टर के पहिये भी दबे जा रहे थे।वही मलमे का छिड़काव कर नीचे डस्ट को ढंक दिया गया हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button