मोहर्रम की छुट्टी को रद्द कर सभी परिष्ईय विद्यालय खोलने और प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुनाने का फरमान

.
देवरनियाँ। शनिवार को पूर्व से घोषित मोहर्रम की छुट्टी को रद्द कर सभी परिष्ईय विद्यालय खोलने और प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुनाने का फरमान जारी करा था ।मगर ब्लाक बहेडी और दमखोदा मे कई विद्यालय बन्द रहे। इन विद्यालयों मे गुरी जी नहीं पहुंचे।
राष्ट्रीय शिक्षा निति की तीसरी वर्षगांठ पर शासन ने शनिवार को मोहर्रम का अवकाश रद्द करते हुए सभी स्कूलों को खोलने का फरमान जारी करा था ।इस बाबत महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बी एस ए को आदेश जारी कर स्कूलों मे वर्षगांठ पर अखिल भारतीय समागम के प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को बच्चों को सुनाने और सभी गुरुजनों के पहुंचने को कहा गया था ।मगर ब्लाक के आमडांडा स्कूल समेत कयी स्कूल बन्द रहे ।जबकि दमखोदा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मिलक पिछौडा, भंगा, बहादुरगंज, मनुनागर,हसनपुर, बालपुर बन्द रहे,यहां किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ, गुरुजनों ने छुट्टी मनाई
इंडिया न्यूज़ दर्पण से ब्यूरो ब्यूरो चीफ़ बरेली से परवेज़ अहमद उर्फ़ विक्की चौधरी की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


