धनबाद

निरसा रिजर्व ऑटो चालक संघ ने ऑटो चालक की समस्या को लेकर प्रेस वार्ता 

निरसा ऑटो चालक संघ भीमदत्ता के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता किया । जिसमे उन्होंने ऑटो स्टैंड बनाने की मांग रखी । जिसमे उन्होंने बताया कि एनएच२ के फोर्थ लाइन में सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा के सामने हमलोगो को ऑटो लगाने की व्यवस्था करे । वहा पर प्राइवेट गाडियों का जमावड़ा लगा रहता है । जबकि हमलोग टैक्स पेयर वाहन चालक है । हमलोग जन जोखिम में डालकर नेशनल हाईवे पर गाड़ी खड़ा करते हैं । जो की हमलोग नही चाहते हैं ।एनएच२ जाम होने में अभी टोटो चालक है, वो लोग चौक चौराहे में टोटो खड़ा कर देते है । जबकि ज्यादा टोटो चालक नाबालिक है ।सड़क जाम के समय पुलिस प्रशासन का गुस्सा हमलोगो पे उतारते हैं। हमलोग निरसा व्यापार मंडल , अंचलाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी , एवम निरसा के तमाम जनप्रतिनिधि से यह अपील करते हैं कि हमारी समस्याओं का निदान करे ।भीम देता ,विक्की पासवान ,धर्मेंद्र भुइयां, जमाल , मुनीर , मुन्ना भुइयां एवम कई ऑटो ड्राइवर मौजूद थे ।

रिपोर्टर_अरूप मुखर्जी धनबाद

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button