अयोध्याउत्तर प्रदेश

रेलवे क्रॉसिंग नए प्रस्तावित फ्लाईओवर का विरोध करने उतरे अधिवक्ता।

अयोध्या

(रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ अयोध्या।)

जनपद अयोध्या रेलवे क्रॉसिंग नए प्रस्तावित फ्लाईओवर का विरोध करने उतरे अधिवक्ता गण, बार एसोसिएशन अयोध्या अध्यक्ष पंडित कालिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में हजारों अधिवक्ताओं ने मौदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास व्यापारी वर्ग, आम जनता एवं अधिवक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए कचहरी से लेकर मौदहा क्रॉसिंग तक एक शांति मार्च निकाला, मौदहा क्रॉसिंग पर जनसभा को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित कालका प्रसाद मिश्र ने कहां की हजारों अधिवक्ता प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर कचहरी तक पहुंचते हैं अगर यह रास्ता बंद कर दिया जाता है तो ना सिर्फ अधिवक्ताओं को बल्कि वादकारियो को भी अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा और व्यापारी वर्ग सड़क पर आ जाएगा,, श्री मिश्र ने आगे कहा कि फ्लाईओवर कार्य में लगे हुए विभाग के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है, फ्लाईओवर का निर्माण बिना रणनीति बनाकर किया जा रहा है जिससे आम जनता को आने वाले समय में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, शांति मार्च में हजारों की संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे I

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button