बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान द्वारा गरीब असाहाए लोगों की किये गये निसुल्क आँखों की चाँचें

नॆत्र चिक्तिसा संस्थान कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड. कोलकता के तत्वाधान में नॆत्र चिक्तिसा शिविर का गांधी एस्मार्क इंटर कॉलेज एटा मॆं किया गया आँखों की जाँच ॥
आँखों की जाँच करवाने के लिए लोग बाग दूर दूर से आते है अपनी आखों का चेकअप करवाने ॥
गांधी एस्मार्क इंटर कॉलेज एटा मॆं हर महीने की 26 तरीक़ को नॆत्र चिक्तिसा संस्थान कल्याणं करोति के द्वारा निःशुल्क आखों का चेकअप होता है ॥
आज कल्याणं करोति संस्थान में जिसमें 202 मरिजो ने पंजिकरण करा कर वरिष्ठ चिक्तिको द्वारा नेत्रो का सफल परिक्षण कराया ॥
परिक्षण के द्वारा मिले 41 मोतियाबिन्द के मरीजो को निशुल्क आॅपरेशन हॆतु श्री जी बाबा नेत्र चिक्तिसालय मथुरा भेज दिया गया ॥
शिविर टीम नाम-
डाॅ. सुमित सिंह
डाॅ. अनुभव उपाध्याय
कोऑर्डिनेटर श्याम सुन्दर जादौन
यगदेव आर्य
रिपोर्ट :- शहरोज़ अली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


