बिहार में कानून का राज पुरी तरह फेल – सोहराय पासवान

जिला गया संवाददाता संदीप कुमार –
लोजपा रामविलास पासवान पार्टी गया चौबीसो प्रखंड प्रभारी सह एस सी एसटी श्री सोहराय पासवान ने कहा कि बिहार में कानून का राज पुरी तरह फेल है जिस तरह से नीमचक बथानी में ब्यापारी पर गोली चलाया गया और गुंडों ने रंगदारी कर पकोड़े मांगने पर ब्यापारी दे दिये और ब्यापारी के द्वारा पैसा मांगने पर उस पर गोलीबारी किया जाता है ये कँहा का सुशासन है ।
लोजपा नेता सोहराय पासवान ने तख्ती से पलटवार करते हुए कहा कि बिहार का युवा नेता चिराग पासवान जी बिहार फास्ट और बिहार फास्ट नेता है ।
इसी प्रकार प्रतिक्रिया देते हुए सोहराय पासवान ने सुशासन पर सवाल खड़े कर दिए
और ब्यापारियों कि सुरक्षा का मांग रख दिये
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


