उत्तर प्रदेश

गहोई गौरव द्वारा आयोजित की जायेगी समाज के छात्र/छात्राओं के सफल कैरियर के लिए कार्यशाला

गहोई गौरव द्वारा आयोजित की जायेगी समाज के छात्र/छात्राओं के सफल कैरियर के लिए कार्यशाला एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए दिये जायेंगे सुझाव:- गहोई गौरव संस्था एक सामाजिक संस्था है जो झाँसी के जनमानस के लिए सदैव कुछ ना कुछ नेक कार्य करती रहती है इसी श्रृंखला में गहोई गौरव की संचालक मंडल की सभा इंजी सतीश सेठ की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया गहोई समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान स्वतंत्रता दिवस पर किया जायेगा l संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने कहा कि सत्र 2022-23 मे समाज के जो बच्चे 10,12 UP बोर्ड /CBSE बोर्ड/ ICSE बोर्ड मे उच्च अंको से पास हुए हैं उनको एवं उनके माता पिता को गहोई गौरव सम्मानित करने जा रही है साथ ही IIT/NEET में जाने वाले बच्चों का सम्मान भी किया जायेगा एवं आगे बच्चों के भविष्य के लिए कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी जिसमें समाज के बच्चों के भविष्य के लिए टिप्स दिये जायेंगे एवं उनसे अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए क्या तैयारियां की जा रही है इस पर चर्चा करते हुए उन्हे महत्त्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये जायेंगे l संरक्षक राजीव नगरिया ने कहा कि गहोई गौरव संस्था एक बहुत ही दयालु और जिम्मेदार संस्था है इसके सदस्य बहुत ही ऊर्जावान कर्मठ लगनशील हैं जो गहोई समाज के अतिरिक्त भी अन्य समाज के हित के लिए कार्य करते रहते हैं ,संरक्षक राम कुमार लोहिया ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए जिससे बच्चों में आगे बढ़ने की लगन लगी रहती हैं बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष संजय गुप्ता क्रेशर, पूर्व अध्यक्ष रामजी खरया, रवींद्र रूसिया, राजेंद्र पटवारी, के डी गुप्ता, कमलेश सेठ रज्जु, कृष्ण मुरारी गुप्ता, अमित सेठ सरजी, एवम वरिष्ठ सदस्य सुनील बिलैया बब्बल,नितिन सरावगी, आशीष बिलैया, विकास सिजरिया, संजीव पहारिया,महेंद्र सेठ, पवन सेठ टिंक़ु, राजेश खांगट, विवेक गैडा,शैलेंद्र डेंगरे,डॉ अमित बरसैंया, जितेंद्र बिलैया ,विजय गुप्ता गब्बर, अभिषेक डेंगरे, अरविंद सेठ,आदि सदस्य उपस्थित रहे आभार महामंत्री जुगल किशोर सेठ ने व्यक्त किया

धन्यवाद

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button