उत्तर प्रदेशएटा
Trending

एटा जनपद के अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ ।

एटा ब्रेकिंग न्यूज़ :-

 एटा जनपद के अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 08 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है शिवसिंहपुर तिराहे के पास से अन्तर्जनपदीय तथा उनकी निशानदेही पर 12 चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की गयी हैं। इन सभी बदमाशों का संगठित समूह था जो वाहन चोरी लूट जैसी गतनाओंको अंजाम देते थे । सभी अभियुक्तगण की उम्र 20-25 वर्ष के आस पास है । ये अपने शौक पूरे करने के लिये आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।अभियुक्तगण पुलिस की नजर से बचने के लिये आसपास के जनपदों से बाइक चोरी कर दूसरे जिलों व जगहों पर बेचते थे।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिलें उन्होनें एटा तथा आसपास के जनपदों से चोरी की हैं और वे किदवई नगर एटा गुलजार के पास जा रहे थे, जहां वे चोरी की मोटर साईकिलों का ईंजन दूसरी गाडी से बदलकर व नम्बर प्लेट बदलकर चलाते हैं तथा बाद में उन्हें बेच देते हैं।छोटू उर्फ जीतू, शाहिल और नीरज बाइक चोरी करते हैं। गुलजार जो मिस्त्री है वह उनका इंजन और नंबर प्लेट बदल देता है। नारायण, मोनू, आकाश और वाहिद इन मोटरसाइकिल को गुलजार से लेकर बेच देते हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार

2. निरीक्षक श्री राजेश चौहान

3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह

4. का0 जयवीर

5. का0 अकुर मलिक

6. का0 राहुल लौर

7. का0 मनोज कुमार

8. का0 धर्मेन्द्र

9. का0 नीरज

10. का0 चन्द्रशेखर

11. का0 सतेन्

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button