उत्तर प्रदेश

कोलगांव के स्कूल में असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की गई 

अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल ब्लाक के अंतर्गत कोल गांव के स्कूल में असामाजिक तत्व द्वारा स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की गई जिससे करीबन 25 से 30 हजार का नुकसान हुआ जिसमें 30 गमले तोड़े गए एवं लैब में तोड़फोड़ की गईं जिसमे छात्राओं को प्रयोग शाला में केमिकल रखे हुए थे जिसमें किसी भी प्रकार की अनहोनी या बड़ी घटना घट सकती थी ।स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य ने देखा की कुछ शरारती और असामाजिक तत्वो के द्वारा तोड़ फोड़ की गई । जिसकी शिकायत प्राचार्य द्वारा प्रदीप काले ने बेतूल बाजार थाना में उक्त घटना कीशिकायत कराई है । जिसकी पुलिस जच कर रही है । खबर लिखे जाने तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है

 

अज्ञात तत्वों द्वारा किये गये लगभग 25 से 30 गमलों को तोड़ने का फोटोग्राफ लिया। भौतिक प्रयोगशाला के दरवाजे को तोड़कर फिजिक्स लेब में अलमारी को गिराया गया अप्रेटस फेकें गये जिनके नाम इस प्रकार है विभवमापी, मीटरसेतु, सोनोमीटर, विक्षेप चुम्बकत्व मापी, छात्रों द्वारा बनाये गये क्रियाशील प्रोजेक्ट, टेबल पर रखी पुस्तकें, रेक पर रखी गयी पुस्तकें एवं फाइलें, लेब में कवर्ड में रखी गयी परीक्षा के मूल्याकिंत उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल, प्रायोगिक कॉपियों व फाइलों के बंडल आदि तथा कक्षा 12 वीं कला संकाय में लगा ग्रीनबोर्ड को तोड़कर तीन टुकड़े कर दिये गये और महिला स्टॉफ कक्ष के दरवाजे को तोड़कर सामग्री अस्त-व्यस्त की गई। जिसका अवलोकन थाना महोदय बैतूलबाजार को आज दिनांक 22/07/2023 को प्रातः 10 बजे कराया गया है। आपके द्वारा चाही गई जानकारियां आपको प्रदान की गई है

 

शासकीय सामग्री जिनकी क्षति हुई है जिसमें 30 गमल, ग्रीनबोर्ड, एक मीटर सेतु, एक विभवमापी जिनका अनुमानित मूल्य 25 हजार से 30 हजार रूपये द्वारा शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।असामाजिक तत्त्वों पहुंचायी की गई जिनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में केम्पस

 

दुर्भावनापूर्ण तरीके से क्षति इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। साथ ही निवेदन है कि माध्यमिक शाला कोलगांव की बाउन्ड्री के भीतर स्कूल में सायं 6 से 9 के बीच असामाजिक तत्त्व शराब पीते है तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बने मंच तथा पुस्तकालय भवन के पोर्च में बैठकर शराब पीते है तथा यदा-कदा जुआ भी खेलते पाये गये है। स्कूल परिसर के नजदीक गोंडीढाना में कच्ची शराब बिकती है जिसकी जानकारी माननीय महोदय अपने स्तर से प्राप्त कर सकते है। अंदेशा है कि विद्यालय में तोड़-फोड़ करने वाले लोग गोंडीढाना से शराब पीकर आये होगें। यदि शराब बिक्री करने वालो से पूछताछ की जाती है तो उक्त अज्ञात लोगों की जानकारी मिल सकती है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button