लेखपाल प्रवीण कुमार वर्मा के खिलाफ डीएम से हुई सामूहिक शिकायत

तारून/अयोध्या(संवाददाता रवि शुक्ला।)
जनपद अयोध्या के एक ऐसा लेखपाल जिसके खिलाफ काफी शिकायतें तो की जाती हैं लेकिन लेखपाल के ऊपर प्रशासन भी कार्यवाही करने से डरता है ।
जनपद अयोध्या के थाना तारून अंतर्गत ग्रामसभा ग्यासपुर का है यह मामला जिसमें लेखपाल प्रवीण कुमार वर्मा के खिलाफ जिलाधिकारी नीतीश कुमार से सामूहिक शिकायत की गई जिसमें महिलाओं ने भी लगाया लेखपाल पर गंभीर आरोप।
हल्का लेखपाल प्रवीण वर्मा व उनके सहयोगीयों पर धमकियाने और पैसा वसूलने,जबरन कब्जा कराने का लगा गंभीर आरोप।गांव के दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप कहा,लेखपाल पर 3 ग्राम सभा का पदभार है। उनके साथ में सहयोगियो के द्वारा ग्राम सभा के लोगों के साथ कृत्य औऱ धमकाने का काम किया करते है।सारे काम करते रहते है अवैध रूप से। उच्च अधिकारियों के द्वारा शिकायत करने पर भी नहीं होती कोई कार्रवाई। लाइसेंसी असलहा लेकर चलते हैं राजनीति प्रभाव वाला है व्यक्ति।पूर्व में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था।नहीं हुई कोई कार्यवाही। 3 ग्राम सभाओं के 40% लोग इनसे है प्रभावित। जमीन नापने के नाम पर मांगते हैं लेखपाल प्रवीण वर्मा पैसा। दर्जनों से अधिक ग्रामसभा के लोगों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात। जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन कहा जांच करवाई जाएगी।मुख्यमंत्री पोर्टल पर हल्का लेखपाल प्रवीण वर्मा और उनके सहयोगियों की गई शिकायत। दिए गए शिकायती पत्र में परिक्रमा मार्ग, रास्ता एवं ग्राम समाज पर अवैध निर्माण तथा अपने रिश्तेदार को बंजर की जमीन पर अवैध रूप से अस्थाई पक्का मकान का निर्माण करवाना।जिले के तहसील बीकापुर क्षेत्र के गयासपुर का मामला।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


