मध्य प्रदेश

अखिल समाज सेवा दल के महासचिव का जन्मदिवस वृक्षारोपण

अखिल समाज सेवा दल के महासचिव का जन्मदिवस वृक्षारोपण, गाय को हरा चारा, कबूतरों को दाना व पाठ्य सामग्री वितरण कर मनाया मनाया गया

 

संवाददाता- देवेंद्र डावर इंदौर मध्य प्रदेश की रिपोर्ट

 

,अखिल समाज सेवा दल के,महासचिव विनोद कुमार नायक का जन्म दिन बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्याधर नगर स्थित फुटपाथ पर गाय को हरा चारा और कबूतरों को दाना के साथ शुरुआत की गई । इसके पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । इसी कड़ी में फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को जो अभी विद्यालय में पढ़ रहे हैं उन्हें पाठ्य सामग्री वितरित की गई , कार्यक्रम के दौरान बच्चों से तरह-तरह के सवाल पूछे गए जिसमें पाया गया कि बच्चे आगे बढ़ना चाहते हैं और खूब पढ़ना चाहते हैं इसी के चलते अखिल समाज सेवा दल , महासचिव विनोद कुमार नायक वे सदस्य जेपी बुनकर ने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंग अखिल समाज सेवा दल

महासचिव विनोद कुमार नायक को

जन्मदिन की बधाई देने वालों में,

इसी क्रम में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने, महासचिव विनोद कुमार , नायक को बाबा साहेब डॉ,बी,आर अंबेडकर, जी का चिन्ह देखकर जन्मदिन की बधाई दी

 

सर्वप्रथम, शीतल ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल हिंदू सेना संगठन

अपने बैनर के द्वारा बधाई दी,

डॉक्टर रेनू रांका जैन महिला उपाध्यक्ष बेंगलुरु कर्नाटक में

वृक्षारोपण करके महासचिव विनोद कुमार नायक बधाई दी

साथ ही में भारत के कई प्रांतों से अखिल समाज सेवा दल के सदस्य व पदाधिकारियों ने महासचिव विनोद कुमार नायक को जन्मदिन की बधाई दी,

महासचिव विनोद कुमार नायक के द्वारा पूजा अर्चना की गई

आज इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य मौजूद थे संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक, , पुष्पा जी, जेपी बुनकर सदस्य, सुनिल जैन सदस्य

और कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे

आज जन्मदिन के उपलक्ष में अखिल समाज सेवा दल मैं,

नियुक्तियां दी गई नाम इस प्रकार है

मातृशक्ति को विशेष जगह दी गई

1 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती शांति वसुनिया झाबुआ मध्य प्रदेश से

2 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती8 अंजलि मोहनिया झाबुआ मध्य प्रदेश से

3 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर कृष्णा जोशी इंदौर मध्य प्रदेश

4कर्नाटक प्रदेश प्रभारी श्रीमती आशा संघवी जैन बेंगलुरु कर्नाटक से

5कर्नाटक प्रदेश महासचिव श्री जितेंद्र कावड़ बेंगलुरु कर्नाटक से

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button