उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान युनियन भानू की हुई देवरानियाँ मे बैठक ।

भारतीय किसान युनियन भानू की हुई देवरानियाँ मे बैठक ।

देवरानियाँ ।संगठन के जिला प्रभारी मुस्तफा उर्फ लल्ला खा के आवास पर आज भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव शोयब इज़हार खान ने अपने पदाधिकारियों के साथ मीटिंग ली । मीटिंग में राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि जो धरना पाँच जुलाई को होना था उसको लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने आदेश दिया की यह महीना सावन का है और इस महीने में लोग कावड़ लेने जाते हैं इसलिए महापंचायत को अगले माह की सात अगस्त किया जाएगा । लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की मेरी बात प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद जी से हो चुकी है जिन्होंने मुझे अपने साथ राष्ट्रीय महासचिव शोयब इज़हार खान को बुलाया है बरेली में जो प्रकरण हुआ था उसको लेकर उन्होंने कहा है कि भारतीय किसान यूनियन भानु के किसी भी पदाधिकारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा ।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद जी से बीस जुलाई को मुलाकात को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव शोयब इज़हार खान जिला बरेली के प्रभारी लल्ला खा अपने संगठन को लेकर मुलाकात करेंगे । वार्ता मे किसानो की समस्यायो को भी रखा जायेगा । वैठक मे जाबिर सैफी हाफिज खालिद अजहरी शमशुल हसन वीरेंद्र मौर्या फहीम मंसूरी ठाकुर शब्बू सिंह तोताराम सागर संतोष राठौड़ सरदार निर्मल सिंह जुबेर खान मोहम्मद इस्माइल रियाजुद्दीन फरियाद साबिर फैस सैफी इमरान खान सैफ खा संजीव कुमार मुजाहिद काबर अकबर अली आदि लोग शामिल हुए ।

इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता तहसील रिर्पोटर नाबाबगंज बरेली से परवेज़ अहमद की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button