उत्तर प्रदेश

धर्मपर अंतर्गत टिप्पणी को लेकर आक्रोश लगाया जाम 

धर्मपर अंतर्गत टिप्पणी को लेकर आक्रोश लगाया जाम

पुलिस और समुदाय के शभ्रृत लोगो के समझाने पर माने टिप्पणी करने वाले युवक के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की

भोजीपुरा , सोशल् मीडिया पर अपशब्द धार्मिक टिप्पणी के साथ वीडियो पोस्ट करने से शुक़बार को एक बर्ग के लोगो ने आक्रोशित हो गये गुस्सए लोगो ने बरेली – नैनीताल रोड जाम किया पुलिस और समुदाय के लोगो को समझाने पर भीड़ लौट गई टिप्पणी करने बाले युवक के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई है जटाउ पट्टी गाब का रहने बाले हेमराज ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के ख़िलाफ़ टिप्पणी करते हुये एक वीडियो पोस्ट क्या था इसको लेकर शुकबार को लोगो का ग़ुस्सा भड़क गया बड़ी संख्या में लोग भोजीपुरा थाने पहुँच गये थाने में तैनात स्टाफ़ ने भीड़ को समझाकर बापस जाने के साथ प्रतिनिधि मंडल के थाने में बुलाकर तहरीर देने के लिये कहा इस बीच कई और गाँव के लोग भी बहा इकठठा हो गये टिप्पणी को लेकर उन्होंने हंगामा करना सुरू कर दिया बरेली – नैनीताल रोड पर जाम भी लागा दिया पुलिस के साथ समुदाय के कुछ संभ्रत लोग भी बहा पहुच गए समझाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क से हट गए इस दौरान क़रीब 10 मिनट तक लोग जाम में फ़ासे आरोपी के आशवासन मिलने के बाद भीड़ लौट गई

प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने लोगो से अभदता भी की कई मीडियाकर्मियों के कमरे भी छिन लिए दोपहर के समय के कई गाँव से काबड़ यात्रए भी निकल रही थी थाने का अधिकांश स्टाफ़ बहा गया था इस वजह से भीड़ को निरंतिथ करने परेशानी आई एसएसआई तेजपाल सिंह ने हंगामा कर रही भीड़ को समझाआ तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार किया जाएगा

हंगामे के समय थाने में नहीं था इस बारे में जानकारी भी नहीं थी नीरज मलिक प्रभारी निरीक्षक थाना भोजीपुरा बरेली

 

इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता तहसील रिर्पोटर नाबाबगंज बरेली से परवेज़ अहमद की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button