आयुष्मान कार्ड का पूरा पैसा खत्म होने पर विधायक हाजी तसलीम अहमद ने की एक फोन पर मरीज़ की मदद

बिजनौर नजीबाबाद
भाई की एंबुलेंस से खुद पेट्रोल डलवाया कर हरिद्वार भेजा कर मरीज़ को हास्पिटल में एडमिट कराने की ज़िमेदारी ली
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट फजीला अली ने अपने भाई की तबीयत खराब होने पर मांगी थी विधायक से मदद
नजीबाबाद। एक महिला मरीज़ की गंभीर हालत होने और आयुष्मान कार्ड का लगभग पैसा उस के इलाज पर खत्म होने पर नगर की एक समाजसेवी व सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने जब अपनी बहन की तबीयत खराब होने पर क्षेत्रीय विधायक को फोन किया तो जहां विधायक हाजी तसलीम अहमद ने तुरंत फोन रिसीव किया बल्कि कर विधायक विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मरीज़ की पूरी मदद की। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट का कहना है कि विधायक हो तो सच में हाजी तसलीम अहमद विधायक जैसा।
मंगलवार को समाजसेवी व सोशल मीडिया एक्टिविस्ट फजीला अली हसन ने काफी दिनो से गंभीर रूप से बीमार चल रहे अपने भाई की तबीयत ज्यादा खराब होने पर क्षेत्रीय विधायक को फोन किया तो जहां विधायक हाजी तसलीम अहमद ने तुरंत फोन रिसीव किया। फजीला अली हसन ने हाजी तसलीम अहमद विधायक को बताया कि उनके भाई की तबीयत सुबह से सीरियस बनी हुई है। वो कुछ बोल भी नही पा रहे है। कुछ दिन पहले उन्हे चडीगढ़ हॉस्पिटल से लेकर आए हैं। वो कई दिनों तक मुरादाबाद, बिजनौर और नजीबादबाद में कई हॉस्पिटल में एडमिट भी रही है। लेकिन तबियत में कोई सुधार नहीं दिखाई दिया। घर में कोई करने वाला नही है जो थे वहीं बीमार है। आयुष्मान कार्ड का लगभग पूरा पैसा लग चुका है एक साल में जो 5 लाख आते है।
समाजसेवी व सोशल मीडिया एक्टिविस्ट फजीला अली हसन ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने एक कॉल पर ही कहा मैं हर तरह से तैयार हूं। “मैने उनको बताया कि अभी हम भाई को संसार हॉस्पिटल में लेकर गए है। मैं आप को 5 मिनट के बाद कॉल करती हूं”। विधायक जी ने कुछ मिनट बाद ही खुद कॉल कर दी। मैंने बताया संसार हॉस्पिटल वालो ने भाई को हरिद्वार हॉस्पिटल के लिए लिख दिया।
विधायक हाजी तसलीम अहमद ने सोशल मीडिया एक्टिविस्ट फजीला अली हसन को हौसला दिया और तुरंत अपने भाई हाजी दिलशाद अहमद की एंबुलेंस पेट्रोल डलवाया कर संसार हॉस्पिटल भेज दी। जो मरीज को लेकर 10 मिनट के अंदर हरिद्वार के लिए निकल गई।
इस दौरान विधायक हाजी तसलीम अहमद लगातार फजीला अली हसन के संपर्क में रहे और एम्बुलेंस लेकर हरिद्वार जा रहे फैजान अहमद को कॉल कर मरीज़ को एडमिट कराने की ज़िमेदारी सौंपी और अच्छे से ख्याल रखने को कहा।
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट फजीला अली हसन का कहना है कि विधायक जी को अगर मैंने इमरजेंसी में कभी भी कॉल की है तो उन्होंने मेरी हर एक कॉल का जवाब दिया है और हर एक परेशानी को सुना है। कभी भी कोई भी परेशानी में लापरवाही नहीं की ना बहाने बनाए। जो जनता के दुःख दर्द में काम आये वो ही सच्चा जनप्रतिनिधि है। आज फिर से दिल जीत लिया विधायक जी ने। विधायक हो तो हाजी तसलीम अहमद जैसा।
रिपोर्ट मोo सलीम संवाददाता बिजनौर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


