सावन मे देवरनियां मे हुई गौकशी।

संरक्षित पशु के अवशेषों को दबा चुकी पुलिस हल्ला मचने के बाद मौके पर पहुंची।अज्ञात मे दर्ज किया मुकदमा।पूर्व मे मिले संरक्षित पशु के अवशेषों का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस।
देवरनियां। सावन के पहले सोमवार से पहले देवरनियां कोतवाली क्षेत्र गौकशी हो गयी।पहले तो पुलिस ने अवशेषों को दबा दिया । मगर जब हल्ला मचा तो मौके पर पहुंच कर कुछ अवशेष मिलना वताया गया है। इस बारे मे पुलिस की तरफ से अज्ञात मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली देवरनियां इलाके मे शनिवार सुबह रिछा- जहानाबाद मार्ग किनारे स्थित गोल्डन ईंट भट्टे के बराबर मे स्थित बगिया मे लोगों ने बडे पैमाने पर संरक्षित पशु के मास, और खून हड्डियों को पडा देखा,तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने वताया कि सुबह पहुंचे रिछा चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार शर्मा भट्टे से जेसीबी लेकर से दबाकर चले आये। बाद मे जब सावन मे इलाके मे बडे स्तर पर गौकशी होने का हल्ला मचा और अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार के आला अफसरों को किये टियूट के बाद पुलिस हरकत मे आई,और इंस्पेक्टर देवरनियां इन्द्र कुमार के साथ सीओ बहेडी डा ० तेजवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद अवशेषों को पशु चिकित्सक के पास जांच के लिए भेजा। ग्रामीणों ने पुलिस को अज्ञात गो तस्करों द्वारा दो से ज्यादा संरक्षित पशु काटने की बात कही।
चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार शर्मा की तरफ से अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने कुछ अवशेष मिलने की बात कही है।
… पहले भी मिल चुके के अवशेष।
देवरनियां। देवरनियां कोतवाली क्षेत्र मे इससे पहले भी संरक्षित पशु के अवशेष मिल चुके हैं,पर पुलिस किसी एक का भी खुलासा नहीं कर सकी है। यही कारण है,सावन मास मे गो तस्करों ने फिर घटना को अंजाम दे दिया।
… सावन मे गौकशी होने से हिन्दूवादी संगठनो मे रोष,डीजीपी से की पुलिस की शिकायत।
देवरनियां। सावन माह मे देवरनियां इलाके मे हुई गौकशी से हिन्दूवादी संगठन खफा हैं,उनका कहना है,कि यह पुलिस की ढिलाई का नतीजा है। अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार ने इस बारे मे डीजीपी को समेत मुख्यमंत्री को टियूट कर देवरनियां पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाया है। जल्द खुलासा न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
फोटो— मौका मुआयना करते सीओ और पडा खून।
” देवरनियां क्षेत्र मे कुछ अवशेष मिले हैं, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पशु तस्करों की तलाश की जा रही है,जल्दी ही खुलासा होगा।
— डा ० तेजवीर सिंह, सीओ बहेडी
” देवरनियां पुलिस गौकशी रोकने मे विफल रही है, सावन मे गौकशी होना पुलिस की लापरवाही दर्शाता है,अगर जल्द खुलासा न हुआ तो हम आन्दोलन करेगें।
— विपिन गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा परिषद
इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता नबाबगाज़ बरेली से परवेज़ अहमद की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


