
निरसा विधानसभा अंतर्गत खुदिया फाटक निवासी सुनील शर्मा ने अपने पिताजी के गुमशुदगी की रिपोर्ट निरसा थाना दर्ज करवाई है ,। अपने शिकायत आवेदन पत्र में उन्होंने बताया कि उसके पिता अम्बिका शर्मा (78 वर्ष ) दिनांक 4 जुलाई 2023 को अपनी पत्नी गंगिया देवी के साथ मुगमा से स्टेशन आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से आपने पैतृक गांव पहाड़पुर जा रहे थे मुगमा स्टेशन पर ट्रेन में अपनी पत्नी (मेरी माँ ) को चढ़ाकर वो उतर गये . मेरी माँ के पास दूरभाष का कोई साधन नही रहने के कारण वो गांव पहुचकर इसकी जानकारी हमलोगों को दी सूचना मिलने के बाद मुगमा स्टेशन जा कर काफी खोजबीन की । कुछ लोगों द्वारा सिर्फ इतना कहा गया कि इसे दोपहर के समय देखा गया था। लेकिन हमलोगों को कोई सटीक जानकारी नही मिल पाई । अंतत निरसा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाये है ।
रिपोर्टर_क्राइम ब्यूरो राजू सिंह धनबाद झारखंड
जानकारी मिलने पर इस नंबर पर कांटेक्ट करें
9931114251 सुनील शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



