अनवर खान इंजीनियर कामा विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

(संवाददाता अय्यूब आलम)
कामा अनवर खान इंजीनियर बाई पूर्व में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं नूह विधानसभा मेवात हरियाणा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से 2019 अनवर खान ने कहा की 21वीं सदी चल रही है लोग बदलाव चाहते हैं परिवारवाद की राजनीति से तंग आ चुके हैं
कामा विधानसभा का जयपुर की तर्ज पर विकास कराएंगे ग्रीन विधानसभा के नाम से लोग इसको जानेंगे अनवर खान इंजीनियर ने कहा मेरा प्राथमिक काम शिक्षा रोजगार अच्छे कॉलेज स्कूल रोड वह खेल के मैदान बिजली पानी मुहैया कराना होगा कामा विधानसभा की जनता ने अगर मुझ पर विश्वास जताया तो इंशाअल्लाह सौ परसेंट विकास कार्य करा कर दिखाऊंगा
अनवर खान इंजीनियर बाई ने कहा अब से पहले जो भी यहां से विधायक रहे सिर्फ उन्होंने यहां के लोगों को सिर्फ वोट बैलेंस के रूप में प्रयोग किया है इन लोगों को अपने मीठी मीठी बातों में कर कर वोट बरगला लेते हैं
अब कामा विधानसभा की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी बदलाव जरूर होगा यह वक्त युवाओं का है देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन कामा विधानसभा में आज तक विकास कार्य किसी भी विधायक द्वारा नही कराया गया चाहे वह किसी भी पार्टी से रहा हो
इसलिए अबकी बार अनवर बाई को एक मौका जरूर दे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


