निजी स्कूलों पर लगे टैक्स का किया जा रहा कड़ा विरोध

बलरामपुर। जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत क्षेत्रो में स्वावित पोषित निजी विद्यालयों पर लगाए गए टैक्स का विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को स्ववित्त पोषित प्रबंधक, प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी की अध्यक्षता में सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद नगरपालिका तथा नगर पंचायत द्वारा निजी विद्यालयों पर लगाए गए टैक्स को खत्म करने की मांग की गई।
बैठक में विभिन्न स्ववित्तपोषित निजी विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए। बैठक में एकमत से प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत क्षेत्र में संचालित हो रहे निजी विद्यालयों पर वार्षिक टैक्स लगाने का विरोध किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी के निर्देशन में मुख्यमंत्री को संबोधित 2 सूत्री मांग पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों के ऊपर लगाए गए वार्षिक टैक्स को तत्काल वापस लिया जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि प्राथमिक स्तर कक्षा नर्सरी से 8 तक अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की मान्यता बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा पुनः प्रारंभ कराई जाए। ज्ञापन देते समय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबन्ध निदेशक सुयश कुमार आनन्द व सिटी मान्टेसरी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी यादव सहित कई विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


