पंजाब

कल सभी हिंदू जत्थे बंदियों डीसी साहब और एसएसपी साहब से करेंगे मुलाकात

कल सभी हिंदू जत्थे बंदियों डीसी साहब और एसएसपी साहब से करेंगे मुलाकात मामला आदि पुरुष मूवी को बंद कराने का( शिवसेना )

 

शिवसेना पंजाब के जिला प्रधान रामकुमार ने प्रेस नोट जारी करते कहा कि आज हमारे उत्तर भारत यूथ प्रधान पंकज चोपड़ा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था पंकज चोपड़ा की ओर से आदिपुर सी मूवी रिलीज होने पर रोष प्रकट करना था सभी शिवसेना हिंदूजत्थे बंदियों को पता लगने पर सभी थाना सिटी साउथ पहुंचे जिसमें शिव सेना पंजाब उत्तर भारत प्रमुख अश्वनी चोपड़ा .शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब उप प्रधान रामबचन राय. पंजाब महिला विंग प्रधान मनदीप शर्मा .पंजाब उप प्रधान खेमचंद .शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय उप प्रधान गगन नोरिया .पंजाब यूथ प्रधान जोगिंदर पाल शर्मा .शिवसेना बाल ठाकरे शिंदा ग्रुप के जिला प्रधान मंगतराम मंगा .कल मोगा के डीसी साहब और एसएसपी साहब से करेंगे मुलाकात इस अवसर पर कई हिंदू लीडर मौजूद थे

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button