बिजली के पोल से वाइक टकराने से युवक की मौत एक की हालत गम्भीर
देवरनिया। शेरगढ थाना स्थित श्याम लाल शर्मा अपने पुत्र लक्षू और साडू के लड़के को अपनी बाइक से लेकर साडू के घर जा रहे । बाइक सवार की दुगना के निकट बिजली के पोल से टक्कर लगने पर बाइक सवार के पुत्र लक्षू की मौत हो गई । बाइक सवार श्याम लाल की हालत गंभीर।
कस्बा व थाना शेरगढ़ स्थित मोहल्ला ब्रह्मनन निवासी श्याम लाल शर्मा अपनी बाइक से अपने पुत्र लक्षू व अपने साडू के लड़के को लेकर अपनी वाइफ से दुगना गांव जा रहे थे । कि दुगना गांव के निकट सड़क की मोड़ पर तेज गति से जा रही । बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई जिसमें बाइक सवार श्यामलाल शर्मा के पुत्र लक्षू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । तथा बाइक सवार श्याम लाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए |जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है | जिनकी हालत गंभीर है, तथा पुलिस ने मृतक लक्षू के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है । बाइक सवार श्याम लाल शर्मा की हालत गंभीर है ।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता परवेज़ अहमद की रिपोर्ट नाबाबगंज बरेली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


