उत्तर प्रदेशबलरामपुर

छत के कुंडे से विवाहिता का लटकता हुआ मिला शव

बलरामपुर। जनपद के ललिया थाना क्षेत्र में राजपुर सिरिहवा गाँव में छत के कुंडे से एक विवाहिता का लटकता हुआ शव मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है की रेनू देवी का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व राजपुर सिरिहवा गांव निवासी पप्पू यादव के साथ हुआ था। रेनू देवी के दो बच्चे भी थे। पति पप्पू परदेश में रहकर मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। घर पर रेनू देवी उसके सास-ससुर और दो बच्चे रहते थे। रेनू देवी पिछले 5 वर्षों से अपने सास-ससुर से अलग रहती थी। बताया जा रहा है कि रेनू देवी के सास-ससुर खेत पर काम करने चले गए, वह घर पर अकेली थी। किसी बात को लेकर उसने कमरे में जाकर छत के कुंडे में लटक कर आत्महत्या कर ली। इसका खुलासा उस समय हुआ जब उसका 7 वर्षीय बेटा कमरे में आया तो उसने अपनी मां को कुंडे में लटका देखा। बच्चे ने अपने पड़ोसियों से बात बताई। पड़ोसियों ने घर में आकर देखा तो सब सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलने पर खेत में काम कर रहे मृतका के ससुर ने गाँव वालों की मदद से रेनू के शरीर को नीचे उतारा तो देखा कि उसकी मृत्यु हो चुकी थी। गाँव वालों ने मामले की जानकारी ललिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button