अयोध्याउत्तर प्रदेश
चक्कर में साइकिल छोटा मवेशी के गले में फस गई छुट्टा सांडो का आतंक

जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश बीकापुर परसुही ग्राम सभा एक छुट्टा मवेशी गांव में घर के राम प्रताप के घर के सामने साइकिल खड़ी थी जिससे एक छोटा मवेशी घर के सामने हरी घास खाने के चक्कर में साइकिल छोटा मवेशी के गले में फस गई छुट्टा सांडो का इतना आतंक हो गया है कि घर घर साइकिल हो हरा चारा हो सब नष्ट कर रहे हैं क्षेत्रवासियों की मांग है की क्षेत्र में सैकड़ों मावेशी इधर-उधर घूम रहे हैं इनको शासन से आदेश लेकर तत्काल पकड़वा कर गौशाला भिजवाने की कृपा की जाए इंडिया न्यूज़ दर्पण मनोज कुमार बीकापुर रिपोर्टर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


