अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ अफीम तस्कर गिरफ्तार,

सचिन शर्मा डिवीजन हेड बरेली इंडिया न्यूज़ दर्पण
(एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस)
अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ अफीम तस्कर गिरफ्तार, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 6 करोड रु0 की 6 किलो अफीम, तीन अदद मो0फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड ,नगदी बरामद व माल मुकदमाती वैगनार वाहन । उत्तर प्रदेश शासन, एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश के अनुरुप जनपद शाहजहांपुर मे मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है । उक्त क्रम में दिनांक 21.06.2023 को एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही मे तीन अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर को थाना सेहरामऊ क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 21.06.23 को पुलिस की संयुक्त टीम को विश्वस्त सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई थी कि आज कुछ व्यक्ति कही बाहर से कोई नशीला पदार्थ लेकर शाहजहाँपुर आयंगे । उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो से साझा किया गया , जिस पर थाना सेहरामऊ दक्षिणी एवं जनपदीय एस0ओ0जी0 की एक संयुक्त टीम गठित करते हुये मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
*श्री एस0आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे पुलिस टीम द्वारा बंद पडी पैट्रोल पम्प बादशाहनगर चौराहे से 150 मी0 आगे शाहजहापुर की ओर रात्रि करीब 22.30 बजे मुखबिर की सूचना पर झारखण्ड राज्य के रहने वाले दो व्यक्ति राहुल कुमार व गुलाब कुमार व थाना मदनापुर शाहजहांपुर के बृजेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से कुल 6 किलो फाईन क्वालिटी की अफीम बरामद की गयी है । बरामद अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 6 करोड रु0 है ।*
*गिरफ्तार का स्थान/समयः*
बंद पडी पैट्रोल पम्प बादशाहनगर चौराहे से 150 मी0 आगे शाहजहापुर की ओर
दिनांक 21.06.2023 समय 22.30 बजे रात्रि
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम/पताः*
1.बृजेश कुमार वर्मा पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम अकबरपुर तिरिया थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
2.राहुल कुमार पुत्र कामेश्वर महतो निवासी ग्राम डहु थाना टंडवा जिला चतरा राज्य झारखण्ड
3.गुलाब कुमार पुत्र रामदेव महतो निवासी ग्राम हेवना थाना बालूमाथ जिला लातेहार राज्य झारखण्ड
*बरामदगी का विवरणः*
1.कुल 06 किलो फाईन क्वालिटी की अफीम (अंतर्राज्यीय बाजार मे कीमत करीब 06 करोड रुपये)
2.तीन अदद मोबाईल फोन टच स्क्रीन
3.एक आधार व पैन कार्ड
5. 1270 रु0 नगद
6.एक वैगनार कार नं0 UP27BC7097
आपराधिक इतिहासः पकडे गये अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0सं0 300/2023 धारा 8/18 N.D.P.S ACT थाना सेहरामऊ दक्षिणी, जिला शाहजहांपुर ।
*पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः*
पकडे गये अभियुक्त राहुल कुमार व गुलाब कुमार ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मूल रुप से झारखण्ड राज्य के रहने वाले है । झारखण्ड के घने जंगलो मे अफीम की काफी खेती होती है । कुछ लोग चोरी छुपे अंदर जंगल से बहुत सस्ती कीमत पर अफीम लाकर बिक्री करने का काम करते है । क्यूकि उ0प्र0, हरियाणा व पंजाब में अफीम की अच्छी खपत है । एवं अफीम की अच्छी कीमत मिल जाती है । जहां से हम लोगो ने सस्ते व औने पौने दामो पर अफीम लाकर शाहजहांपुर में रहने वाले बृजेश कुमार वर्मा को बेंच देते है । हम लोग इससे पहले भी कई बार बरेली मोड पर अफीम बृजेश को बेंचते चले आये है । चूकि सेहरामऊ शान्त जगह है , इस बार हमने सेहरामऊ में शान्त जगह बंद पडे पेट्रोल पम्प के पास बृजेश को डिलीवरी देने बुलाया था । हम लोग अफीम की सौदेबाजी कर ही रहे थे कि आप लोगो ने हमे अफीम के साथ पकड लिया ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
(एस0ओ0जी0 टीम) (थाना सेहरामऊ दक्षिणी)
1.प्र0नि0 श्री रीतेन्द्र प्रताप सिंह 1.SO श्री रोहित कुमार, से0म0द0
2.मु0आ0 243 मौ0 तौसिम हैदर 2.उ0नि0 श्री अजय वर्मा
3. मु0आ0 467 खालिद हुसैन 3. का0 2062 मंगल सिंह
4.मु0आ0 241 रामसंजीवन 4.का0 2526 कमल धामा
5.मु0आ0 249 विपिन कुमार 5. का0 2792 अतुल शाक्य
6. का0 1435 दिलीप कुमा 6. का0 चालक 130 प्रदीप चौहान
(सर्विलान्स टीम)
1.का0 प्रभात चौधरी
2.का0 शिवम कुमार
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


