बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

भोपाल हाईवे पर पलटा ट्रक भोपाल नागपुर हाईवे पर लगा जाम 35 किलो मीटर का फेरा लगाकर जा रही यात्री बसें,

भोपाल हाईवे पर पलटा ट्रक भोपाल नागपुर हाईवे पर लगा जाम 35 किलो मीटर का फेरा लगाकर जा रही यात्री बसें,

 

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल भोपाल नेशनल हाईवे 47 पर ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है ट्रक की वजह से यहां हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है यात्री बस वाहनों को 35 किलोमीटर लंबा फेरा लगाकर जाना पड़ रहा है

 

आज तड़के नागपुर की ओर से भोपाल की तरफ जा रहा 10 चक्का ट्रक बरेठा घाट से नीचे पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक ऐसी स्थिति में पुलिया पर पलटा कि जिस से पूरी तरह हाईवे जाम हो गया आने जाने वाले वाहन को भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है हालत ऐसी बन गई है कि सड़क से एक बाइक भी नहीं निकल सकती इसकी वजह से हाइवे के दोनों और लंबा जाम लग गया है बैतूल से भोपाल की ओर और भोपाल से बैतूल की ओर आने वाले यात्री को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है रूट डायवर्ट बरेटा मार्केट से मार्ग से घोड़ाडोंगरी होते हुए भोपाल और बैतूल की ओर निकला जा रहा है जबकि जाम की वजह से सैकड़ों मालवाहक ट्रक रास्ते में ही फंसे हुए हैं

 

रास्ते में लगे जाम और ट्रक को मौके से उठाने के लिए शाहपुर से पुलिस बल भेजा गया है टीआई शिवनारायण मुकाती ने बताया कि तड़के हुए इस दुर्घटना की वजह से अभी पूरी तरह बंद हो गया है ट्रक को हाईवे से अलग कर रास्ता साफ करने के लिए क्रेन मशीन बुलाई गई है फिलहाल फिलहाल या जाम करीब 5 घंटे से लगा हुआ है इसे क्लियर करने का प्रयास किया जा रहा है

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button