अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कचनेरा मे बीईओ की अगुवाई मे योग का आयोजन।

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कचनेरा मे बीईओ की अगुवाई मे योग का आयोजन।
योग से शरीर रहता है फिट: प्रेमसुख।
देवरनियां। बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लाक दमखोदा मे मुख्य योग दिवस का आयोजन खण्ड शिक्षाधिकारी की अगुवाई मे हुआ। इसमें योग के फायदे बताए गये।
बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्लाक के मुख्य योग दिवस का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कचनेरा मे ब्लाक के खण्ड शिक्षाधिकारी प्रेमसुख गंगवार की अगुवाई मे हुआ। इसमें ब्लाक के एआरपी बलवीर सिंह, हरीश गंगवार के अलावा संकुल लीडर मनोज गंगवार, ब्लाक स्काउट मास्टर अरविन्द गंगवार,अनन्त प्रकाश रस्तोगी,क्रीरत प्रसाद,डाक्टर आर सी गंगवार, ज्वाला कुर्मी, देवेन्द्र गंगवार, विनोद कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, नरेश गंगवार, शंकरलाल, शशि गंगवार, सरस्वती गंगवार, सरिता,नरायण सिंह, ग्राम प्रधान नसीम आदि प्रमुख शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र उत्तराखण्ड के अल्मोडा के शीतला खेत से योग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हासिल करके आये ब्लाक स्काउट मास्टर अरविन्द गंगवार ने योग कराया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के आसन कराए गये।
इस मौके पर बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने कहा, कि योग करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है,इसे दैनिक दिनचर्या मे शामिल करें। एआरपी बलवीर सिंह और. हरीश गंगवार ने भी विचार रखे। यहां के अलावा आदर्श कम्पोजिट विद्यालय अभयपुर मे इंचार्ज व शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद वर्मा की अगुवाई मे योग दिवस मनाया गया। कम्पोजिट विद्यालय भैरपुरा मे हेडमास्टर रश्मि कंचन, इंचार्ज वीरवती, मुंडिया जागीर जूनियर स्कूल मे इंचार्ज व ब्लाक मन्त्री मोहम्मद हसन की अगुवाई मे योग दिवस मनाया गया।
फोटो— कचनेरा के योग दिवस मे शामिल बीईओ व अन्य। इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता परवेज़ अहमद की रिपर्ट नाबाबगंज बरेली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


