उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

पुवायां में लगाया जाएगा बायो प्लाटपुवायां के विधायक चेतराम ने 11 जनवरी को हुई परीक्षा बैठक

पुवायां में लगाया जाएगा बायो प्लाटपुवायां के विधायक चेतराम ने 11 जनवरी को हुई परीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सामने पुवायां विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों को रखा विधायक चेतराम एडवोकेट ने बताया कि छुट्टा पशुओं की बहुत बड़ी समस्या है जिससे कि किसान अत्यधिक परेशान है आए दिन हादसे भी होते हैं इसलिए खुटार के क्षेत्र सिमरा वीरान में गोवांश्यी पशुओं की व्यवस्था कराई जाए जहां पर स्थित गौशाला का विस्तार होगा और हमारे विधायक चेतराम जी ने कहा हमारा पुवायां क्षेत्र मिनी पंजाब के नाम से जाना जाता है यहां पर गन्ने की फसल अत्यधिक होती है जबकि पुवायां किसान सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता कम है इसको दोगुना किया जाए क्योंकि मकसूदापुर चीनी मिल किसानों का गन्ना भुगतान करने में काफी पिछड़ी रहती है इसीलिए किसान अपना गन्ना मकसूदापुर चीनी मिल को देना नहीं चाह रहे हैं इस बात को लेकर हमारे विधायक चेतराम जी ने CM के आगे मांग रखी फिर उन्होंने कहा पुवायां बस अड्डे का कायाकल्प तहसील में तहसीलदार की परमानेंट तैनाती खुटार तथा बंडा में बस अड्डे के निर्माण कराए जाने की मांग रखी/*विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button