पुवायां में लगाया जाएगा बायो प्लाटपुवायां के विधायक चेतराम ने 11 जनवरी को हुई परीक्षा बैठक

पुवायां में लगाया जाएगा बायो प्लाटपुवायां के विधायक चेतराम ने 11 जनवरी को हुई परीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सामने पुवायां विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों को रखा विधायक चेतराम एडवोकेट ने बताया कि छुट्टा पशुओं की बहुत बड़ी समस्या है जिससे कि किसान अत्यधिक परेशान है आए दिन हादसे भी होते हैं इसलिए खुटार के क्षेत्र सिमरा वीरान में गोवांश्यी पशुओं की व्यवस्था कराई जाए जहां पर स्थित गौशाला का विस्तार होगा और हमारे विधायक चेतराम जी ने कहा हमारा पुवायां क्षेत्र मिनी पंजाब के नाम से जाना जाता है यहां पर गन्ने की फसल अत्यधिक होती है जबकि पुवायां किसान सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता कम है इसको दोगुना किया जाए क्योंकि मकसूदापुर चीनी मिल किसानों का गन्ना भुगतान करने में काफी पिछड़ी रहती है इसीलिए किसान अपना गन्ना मकसूदापुर चीनी मिल को देना नहीं चाह रहे हैं इस बात को लेकर हमारे विधायक चेतराम जी ने CM के आगे मांग रखी फिर उन्होंने कहा पुवायां बस अड्डे का कायाकल्प तहसील में तहसीलदार की परमानेंट तैनाती खुटार तथा बंडा में बस अड्डे के निर्माण कराए जाने की मांग रखी/*विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


