विधवा महिला की जमीन कर लिया कब्जा और जान से मारने की धमकी

जिला अयोध्या थाना कुमारगंज गांव बावा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है एक विधवा महिला की जमीन कर लिया कब्जा और जान से मारने की धमकी दे रहा है विपक्षी आए दिन दबंगई के दम पर लड़ाई झगड़ा गाली गलौज करता रहता है विपक्षी पप्पू गुप्ता c/o राधेश्याम-। पीड़ित Vijau गुप्ता जो कि एक बुजुर्ग महिला है इनका कॉलोनी भी पास हो गई है अपने खुद के जमीन पर नहीं बनवाने दे रहा है घर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है महिला कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही प्रशासन भी कोई मदद नहीं कर रहा है इस महिला की जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करवा कर कहता है हमारी जमीन है नहीं बनवाने दे रहा है प्रधानमंत्री आवास विपक्षी पप्पू गुप्ता राधेश्याम गुप्ता एक दबंग। किस्म के लोग हैं। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विनती है इस बुजुर्ग महिलाओं को न्याय दिलाएं। राजेश शर्मा अयोध्या
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


