बाकुड़ के किसानों को हेमन्त के प्रयास से बनेगा रास्ता

अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल/ आठनेर ग्राम बाकुड़ के किसानों को रास्ते कि समस्या से अब पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से आज बैतूल उनके निवास पर पहुंच कर मुलाकात की किसानों ने अपनी समस्या बताएं तब पूर्व सांसद द्वारा तत्काल ही तहसीलदार को निर्देशित किया और किसानों की समस्या का समाधान करने को कहा वही किसानों को कहा जब रास्ते की समस्या से तुम लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा
अधिकारियों को करा निर्देशित
पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने तत्काल अधिकारियो को बोला और कहा की पहली प्राथमिकता के साथ की किसानों की समस्या को हल करना है ज्ञात हो कि जब से बाकूड डैम बनने से किसानों को खेत में जानें वाली रास्ते पूरी तरह डूब गया था जिससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है आखिर किसानों ने अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की वही हेमंत द्वारा तत्पर किसानों की समस्या को समाधान करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया और जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान करने को कहा गया और जो अधिकारी किसानों को गुमराह कर रहे थे उन लोगों को भी दो टूक शब्दों में कह दिया किसानों जो भी अधिकारी गुमराह कर रहे थे वह भी मामला संज्ञान में लेकर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए इस मौके पर किसान पंकज वागद्रे मुकेश लोखंडे ,दिवाकर वागद्रे, किशोरी मालवीय,वासुदेव धोटे, विकास घोड़की गोलू तंडीलाकार, पुरषु मालवीय,अशोक महाले,सतीश दवडे, नवीन कापसे, प्रकाश वागद्रे, प्रमोद वागद्रे, विट्ठल विश्वकर्मा,सागर लोखंडे,पिंटू वागद्रे,महादेव डोंगरे,बबलू पांडे,
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।