
समर्पण एक नेक पहल के बैनर तले किड्स स्कूल परिसर में जिप सदस्य गुलाम कुरैशी को अंग वस्त्र देकर कर स्वागत किया गया । जिप सद्स्य गुलाम कुरैशी ने कहा कि सम्पर्ण एक नेक पहल सामाजिक उत्थान में बहुत ही सहरानीय कार्य कर रही हैं । पिछले दिनों एक आदिवासी लड़की को रक्त की बहुत ही आवश्यकता थी जैसे ही मैने इस संस्था से संपर्क किये , बहुत जल्द जरूरत को पूरा किया , और उसकी जान बच पायी । उसके लिए इसं संस्था को बहुत ही आभार व्यक्त करते है । और इस संस्था से जुड़कर जो भी जरुरत , तन मन धन से इस संस्था के साथ हैं ।
वही इस पर रिंकू भटाचार्य ने कहा कि हमारी संस्था निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करती हैं , हमारे संस्था के कार्य से उत्साहित होकर जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ,हमारे साथ आये इसके लिए उन्हें तहे दिल से धन्यबाद। श्रवण दास धर्मेंद्र चौहान दिलीप कुमार पप्पू केवट अरूप मुखर्जी रिंकू भट्टाचार्य रविंद्र कुमार रिंकू सिन्हा मौजूद थे
बाइट_गुलाम कुरैशी जिला परिषद
बाइट_मनोज मंडल
बाइट_रिंकू भट्टाचार्य
बाइट_तपेश्वर चौहान
रिपोर्टर_राजू सिंह धनबाद झारखंड
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



