उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर का किया निरीक्षण

बलरामपुर। जनपद में पेशेवर अपराधियों, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, सक्रिय अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने थाना कोतवाली नगर का निरीक्षण किया। ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपराधिक घटनाओं को रोकने पर बल दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर के मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों अपराध, ग्राम अपराध, हिस्ट्रीशीटर निगरानी, त्यौहार, आगंतुक रजिस्टर आदि को चेक कर अद्यतन हेतु निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी को सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रीय अपराधियों, तथा छोटी से छोटी घटनाओं के सम्बन्ध में लाभप्रद सूचानाओ से अवगत कराने के निर्देश दिए।
एएसपी द्वारा विवेचको के साथ बैठक कर लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशत किया गया। एएसपी द्वारा सक्रिय अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर पर पैनी नजर रखने के विशेष निर्देश दिए गए।

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button